Maharajganj

नवनिर्वाचित प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज पदाधिकारियों का रोटरी क्लब ने किया भव्य स्वागत समारोह

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- रोटरी क्लब महराजगंज की ओर से शिकारपुर स्थित विभा पैलेस में प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में एक भव्य समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रेस क्लब के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह, अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सचिव विनोद गुप्ता, एडवोकेट हमीदुल्लाह खान (आगामी अध्यक्ष), आत्माराम गुप्ता (आगामी सचिव), पूर्व सचिव देवेश कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया। इस अवसर पर रोटेरियनगण मोहम्मद सैफुल्लाह खान, ओम प्रकाश गुप्ता, अनूप कुमार टिबडेवाल, सुरेश कुमार कश्यप, डॉ. जैनुल आब्दीन, मनोज कुमार केसरी, डॉ. मनोज कुमार मद्धेशिया, डॉ. बी. एन. वर्मा, विजय सिंह संत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से रोटरी क्लब और प्रेस क्लब के बीच मजबूत संबंध स्थापित होते हैं। रोटरी क्लब हमेशा समाजसेवा और सम्मान समारोह जैसे सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है। इस पहल से न केवल पदाधिकारियों का सम्मान होता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी प्रसारित होता है। यह आयोजन दोनों संगठनों के बीच सहयोग और समन्वय की भावना को और मजबूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल